Madhya PradeshNational Newsइंदौर
थर्ड स्टेज की ओर अग्रसर इंदौर , 120 लोगों को देर शाम ढूंढ कर कुआरांटेन किया, एक टी आई में भी कोरोना के लक्षणों ने मचाया हड़कम

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इंदौर। शहर में मिले कोरोना मरीजों की हिस्ट्री ट्रैक करते करते प्रशासन और मेडिकल टीम ने लगभग 120 लोगों को शहर के टाट पट्टी बाखल और झंडा चौक से कब्जे में लेकर महू के आईआईएफएल में ले जाकर कुआरंटेन किया है।
इतना ही नहीं इंदौर के एक टी आई में भी कोरोना के गंभीर लक्षण मिलने की खबर ने शहर में हड़कंप मचा दिया है क्योंकि वो टी आई लगातार डयूटी पर थे, चैकिंग नाके पर भी लगे थे, अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में थे, यदि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो कई सौ लोगों को ट्रेस करने में प्रशासन की हालत ख़राब हो जाएगी और कांस्टेबल से लेकर एसपी तक की जांच करनी पड़ सकती है।