Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर पूर्व डीआईजी रूचि वर्धन मिश्रा को सौंपी रतलाम की कमान , साफ छवि और निर्भीक कार्य शैली को देखते हुए शिवराज सरकार ने लिया फैंसला, आठ विरष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले
भोपाल। इंदौर की पूर्व डीआईजी रूचि वर्धन मिश्रा को तीन दिन में ही रतलाम (Indore DIG Ruchi vardhan mishra as Ratlam DIG now) की ज़िम्मेदारी सौंप दी गयी है। सूत्रों की माने तो डीआईजी रूचिवर्धन मिश्रा की स्वच्छ छवि और निर्भीक कार्यशैली की वजह से शिवराज सरकार ने उन्हें ये ज़िम्मेदारी सौंपी है।
बता दें डीआईजी रूचि वर्धन ने मात्र 13 महीनों में इंदौर के बड़े बड़े माफिआ साफ़ कर दिए थे , इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय को बल्ला काण्ड में सख्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।