जिस पुलिस की जीप आती देख लोग घरों को दौड़ जाते थे, आज उसी पुलिस की जीप को देख लोग घरों से दौड़ आते हैं – इंदौर पुलिस के टी आई गली गली जाकर लोगों को अनाज, पका हुआ भोजन रोज़ दे रहें हैं
संतोष डूडी , टी आई , लसूड़िआ
जी हां, ये पुलिस ही है, इस मुश्किल की घड़ी में वो पुलिस जिसे लोग अक्सर कोसते हैं, वहीं पुलिस अन्नदाता बनकर गली गली घूम रही है, पुलिस की गाड़ियों में लट्ठ, हथियार की जगह आटा, तेल, दाल, खाने के पैकेट, पूरी, सब्ज़ी इत्यादि है
ये नज़ारा देख कर अचंभित हो रहे हैं तो पुलिस का एक नया रूप देख लीजिए, इंदौर की लसुडिया क्षेत्र में महामारी का खतरा उठा के गरीब लोगों को राशन, खाने के पैकेट बांटते हुए ये पुलिस अधिकारी हैं और ये नज़ारा लसुडिया टी अाई संतोष दूधी का है जो सारे काम छोड़ के अपने क्षेत्र में घूम धूम कर, राशन से भारी गाड़ी साथ लिए हुए अन्नपूर्णा की तरह गरीबों तक पहुंच रहे हैं जहां इन्होंने लोहा मंडी, बापू गांधी नगर, निपानिया कच्ची बस्ती में जाकर भोजन बांटा तो वहीं एसपी ने निर्देश मिलते ही सड़क किनारे चाय की दुकान लगाने वाले तक तुरंत पहुंचे और उसे राशन दिया। इस महामारी ने लोगों का पुलिस के प्रति नजरिया शायद हमेशा के लिए बदल दिया है जहां पुलिस अब अन्नदाता के रूप में नज़र आ रही है