समय का फेर तो देखो – आज से तीन महीने पहले भाजपा के सांसद और वरिष्ठ नेताओं के बुलावे पर भी नहीं गए थे कलेक्टर कमिश्नर तो उनके बँग्ले के सामने दिया था धरना , आज एक ही बार में कलेक्टर, निगम कमिशनर , डीआईजी पहुँच भाजपा नेताओं की मीटिंग में
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। कहतें हैं की समय बड़ा बलवान होता है , उसी की बानगी आज देखने को मिली, आज से तकरीबन तीन माह पहले भाजपा नेताओं पर हो रही कार्यवाही के विरोध में भाजपा नेता कैसलश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी के बुलावे पर भी तत्कालीन शहर कलेक्टर व ज़ोनल कमिश्नर नहीं गए थे और आज एक ही बार में शहर के डीआईजी , कलेक्टर, निगम कमिशनर रेजीडेंसी कोठी में भाजपा नेताओं की मीटिंग में बिना वक़्त जाया किये पहुँच गए।
मामला कोरोना वायरस से सम्बंधित लोखड़ौन के विषय में था जहाँ कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण लॉक डाउन के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की जानकारी तथा शहर में नागरिकों को आ रही समस्याओं की जानकारी देने के लिए भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद श्री शंकर लालवानी के नेतृत्व में रेसीडेंसी कोठी पर बेठक की l
बैठक में जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह , डीआईजी श्री हरिचारी मिश्र , निगम कमिश्नर श्री आशीष सिंह , भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता , पूर्व महापौर व विधायक श्री श्रीमती मालिनी गौड़ ,विधायक श्री रमेश मेंदोला , विधायक श्री महेंद्र हार्डिया ,इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा आदि ने भाग लिया व चर्चा की।
हालाँकि सूत्रों के अनुसार कोरोना का केहर थमते ही ट्रांसफर का केहर जारी हो जाएगा क्यूंकि कई अधिकारीयों से भाजपा के कई छोटे बड़े नेता खार खा रखें हैं।