पहले ही दिन निगम सप्लाई की सांस फूली, दुकानदार खड़े कर रहे हाथ, बोले आटा चीनी जैसी चीज़ें भी ख़त्म, 300 से अधिक के आर्डर पर 50 भी नहीं कर पा रहे सप्लाई
डॉ सौरभ माथुर
बाइट – अजय खंडेलवाल, किराना दुकानदार , नेपानिया
इंदौर।निगम की डोर तो डोर सप्लाई पहले ही दिन दम तोड़ती हुई नज़र आयी जहाँ खुद किराना दुकानदारों ने ही हाथ खड़े कर दिए(Indore Municipal Corporation door to door grocery supply)। शहर में लॉक डाउन से पहले हुई ज़बरदस्त खरीदारी से दुकानों पर रखा सामान ख़त्म हो दया वहीँ ट्रासंपोर्ट के रुके होने से शहर के डीलरों के पास सामान आने में भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा उसकी वजह से हुआ ये की दुकानों पर पहले से ही ख़त्म राशन और आगे से न आते हुए सप्लाई की सूरत में दुकानदार ने हाथ खड़े कर दिए। नेपानिया स्तित मिनी मार्ट किराना शॉप को पूरे निपानिया के लिया रखा गया है जहा अप्पोलो डी बी , बीसीएम हाइट्स इत्यादि समेत भारी आबादी है , पहले ही दिन 300 से ऊपर के आर्डर में से बमुश्किल 50 ही सप्लाई हुए हैं वहीँ अगले दिन 1500 आर्डर आने की सम्भावना है , चिंता की बात ये है की सबसे आवश्यक वस्तुएं जैसे की आटा , चीनी, तेल इत्यादि भी ख़त्म हो गए हैं , इस मामले पर हमने ज़ोन आठ की कमिशनर अजय जैन से भी बात करना चाहा लेकिन उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से मन कर दिया। वहीँ दुकानदारों की ये भी शिकायत है की नाम लिखवाने के बाद भी उन्हें कलेक्ट्रेट से पास नहीं मिले हैं इसीलिए लड़के भी आसपास के गोदाम से सामन नहीं ला पा रहें हैं। इस स्तिथि में यदि किराना व्यापारियों को सप्लाई नहीं पहुंचाई गयी तो हाहाकार मच सकता है