Madhya Pradeshइंदौर
फिर शर्मसार इंदौर, चंदननगर में इस बार कुछ जाहिलों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, दोष सिर्फ इतना की घर के बाहर खड़ी भीड़ को समझाने गए थे पुलिस वाले, आईजी डीआईजी साहब – कहीं ऐसा न हो की ख़ुद पुलिस ही डरने लगे इन मोहल्लों में जाने से, इस बार एक मिसाल पेश कीजिए, बार बार देश में कट रही है इंदौर की नाक
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। लगता है कि कुछ जाहिलो में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा या वो लोग पुलिस को खुले आम चुनौती दे रहे हैं, पूरे शहर में चार दिन पहले ही नाक कटवाने के बाद इस बार लोगों ने हद ही कर दी, सीधे पुलिस पर ही पथराव कर दिया।
बहुत बड़े सवाल खड़े हो रहें हैं, एक बार थूकते हैं, दूसरी बार मेडिकल टीम पर हमला करते हैं और इस बार तो पुलिस को ही पीट डाला ?
क्या पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं, क्या ये इन्हे ठेंगा दिखा रहें हैं ? हद होती है सहनशीलता की भी !
(Mob attacked police in Indore)