कब्रिस्तान में बढ़ते शवों के मामले में कलेक्टर बोले – अभी तो ख़बर की सत्यता के बारे में ही जांच नहीं कर पाया मैं, अगर गलत हुई तो ख़बर पर कार्यवाही करूँगा और सही हुई तो मामले की पूरी जांच करवाऊंगा
कलेक्टर बोले जिन परिवारों के शवों को दफनाया उनके परिवार वाले बोले की मृतकों में कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं
इंदौर। शहर के कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए इंदौर के बहुत सारे कब्रिस्तानों में एकाएक बढ़ते मामले के बारे में पत्रकारों को जवाब देते हुए बोले :
अभी तक खबर की सत्यता की ही जांच नहीं कर पाया मैं , ख़बर अगर गलत होगी तो खबर पर कार्यवाही होगी और अगर सही हुई तो पूरे मामले की जांच करेंगे , असल में हमें इस माह के आंकड़ों को पिछले पांच सालों के आंकड़ों से मिलाना पड़ेगा तब जाकर पता पड़ेगा की ट्रेंड इस माह में एवरेज से अधिक है या नहीं क्यूंकि इन महीनों में मौसम भी बदलता है इसीलिए हो सकता है की ट्रेंड कुछ और हो
हालाँकि जब पत्रकारों ने पुछा की कुछ मामलों में मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट पोसिटिव आई तो उसके जवाब में बोले की अब हम सबको अंतिम क्रिया करने से पहले रिपोर्ट का इंतज़ार करने को कह रहे हैं ताकि यदि मृतक कोरोना पोसिटिव था तो उसका अलग ट्रीटमेंट होगा।
साथ ही आने वाले दिनों के बारे में भी बोले की अब सख्ती और बढ़ानी पड़ेगी साथ ही हम अधिक से अधिक अस्पताल और मेडिकल अस्पताल अधिग्रहित कर रहें हैं ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
______________________________________________________________________________________________________________________________
डॉ सौरभ माथुर , संपादक