Exclusive NewsMadhya Pradeshइंदौर
शहर की सील सीमाओं से वापस लौटा रहे वाहन , हर गली में बाइक से गस्त शुरू , देवास नाके से सभी एंट्री पॉइंट बंद
जिस तरह शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है , पुलिस भी सख्ती बढाती जा रही है। ऐसा ही नज़ारा आज देवास नाका पर देखने को मिला , शहर में एंट्री पॉइंट में से एक देवास नका है जहा चारों तरफ से लोग शहर में एंट्री करते हैं , वहां लसूड़िआ पुलिस ने ए बी रोड सील कर दी है अथवा आपात स्तिथि के लिए सिर्फ सर्विस लेन पर चौकी लगा कर सिर्फ आपात या पास वाले वाहनों को ही जाने किया जा रहा है, साथ ही सभी कच्ची बस्तियों और मोहल्लों में मोटर बाइक पर गश्ती दल तंग गलियों में घूम रहें हैं अथवा क्षेत्र में भूके और ज़रूरतमंद लोगों को खाना और राशन भी पहुंचा रहे है
बाइट- संतोष डूडी , टी आई लसूड़िआ