Madhya Pradeshइंदौर
चॉकलेट फ़ैक्ट्री का सुपरवाइजर निकला युवक जिसे कल लोगों ने बच्चों को चॉकलेट और नोट बांटने के शक में घेर लिया था
इंदौर। दो दिन से शहर में एक लड़के को पकड़के उसपर बच्चों को चॉकलेट बांटने आरोप लगाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लोगों को शक था की वो युवक कोरोना पीड़ित है अथवा गलत नियत से आया है , शहर के लसूड़िआ के बजरंग नगर कांकड़ के वीडियो में लोगों ने पुलिस बुलाते हुए युवक को पुलिस को पकड़वा दिया था , मामले की पड़ताल करने पर युवक चॉकलेट फक्ट्री में काम करने वला सुपरवाइजर निकला जो बच्चों को चॉकलेट बाँटने आया था , युवक का नाम जीतेन्द्र चौहान है अथवा उसकी कोरोना जांच भी करवा ली गयी हाँ जिसमें वो स्वस्थ है , लोगों ने अफवाह के चलते उसे पकड़ लिया था।
बाइट – संतोष डूडी , टी आई , लसूड़िआ