Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में एक डॉक्टर की भी कोरोना से मौत , आंकड़ा 213 पर , 20 क्षेत्र क्वारंटाइन फिर भी सीएमएचओ कह रहे की अभी कम्युनिटी में फ़ैलने का ख़तरा नहीं
डॉ सौरभ माथुर

Video Player
00:00
00:00
CMHO Indore Dr. Praveen Jaadia
इंदौर. शहर में आज सुबह एक डॉक्टर ने भी कोरोना के चलते दम तोड़ दिया, मृतक डॉक्टर खातीवाला टैंक में एक प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे और 68 वर्ष के थे , इसके साथ ही शहर में इस बीमारी का आंकड़ा 213 हो गया , शहर के सीएमएचओ ने बीस क्षेत्रों में संक्रमण फ़ैलने के बावजूद भी कोरोना का शहर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खतरे से बहार ही बताया जबकि जानकारों का कहना है ही जहाँ इतने क्षेत्रों में संक्रमण हो वहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा सबसे अधिक होता है और लोगो को सबसे अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।