‘ साहब मेरा पति ठेला चला कर सब्ज़ी बेचता था , पुलिस ने 6 दिन पहले उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल रखा है, मैं और मेरी दुध्मुहिं बेटी सड़क पर छे दिन से भूके प्यासे हैं, आप ज़मानत करा दो ? – इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में मार्मिक दृश्य
इंदौर में पुलिस प्रसाशन की कार्यवाही का असर उन घरो के लोगो पर दिखाई दे रहा हे जो रोज कमाते और रोज खाते हैं लेकिन पुलिस द्वारा लॉक डाउन की कार्यवाही में एक सब्जी वाले के घर पर भुखमरी का साया ऐसा मंडरा रहा है जैसे मानो उस परिवार की बिन खाए मौत निगल गई हो, पति जेल में तो पत्नी सन्नाटे में सड़क किनारे पर मासूम को गोद में लिए अधिकारियो की ताक में बैठी रहती के कब अधिकारी जमानत आवेदन पर साइन करेंगे और कब एक घर को चलाने वाला बहार आएगा लेकिन मासूम का रोना और पत्नी की टूटती हिम्मत के आगे प्रसाशन सुद नहीं ले रहा है।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर की बस्ती में रहने वाले सब्जी का ठेला लगाकर रोज़ मर्रा का काम करने वाले पर पुलिस ने कार्यवाही कर 6 दिनों पूर्व जेल भेजा था, लेकिन इन 6 दिनों में उसके परिवार के हाल बे हाल हो गए, पत्नी मासूम बच्चे को लेकर कभी वकील तो कभी पुलिस अधिकारियो के चककर ही काट रही है लेकिन इस तपती धुप और इंसानियत का रहम साहब में नहीं दिखाई दे रहा है , एक बेसहारा पत्नी दर दर भटक रही है लेकिन कोई इंसानियत का देवता आगे नहीं आया.
बाईट पत्नी