इंदौर में क्वॉरेंटाइन सेंटर से रानीपुरा के 5 लोग फरार, प्रशासन में मचा हड़कंप एसपी पहुंचे देखने
इंदौर में कोरोना पाजीटीवी मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है इसी कड़ी में इन्दौर के एक क्योरोटिन सेंटर से पांच लोग भाग गए ,जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इन्दौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में लगतार बढोत्तरी हो रही है इसी कड़ी में इन्दौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के क्योरिटीन सेंटर से पांच लोगो भाग गए ,बता दे राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के एक सेंटर में बीस से अधिक लोगो को रखा गया था जिसमे से कुछ लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजीटीवी आई थी जब इसकी जनाकारी क्योरोटिन सेंटर में रह रहे अन्य लोगो तक पहुची तो उसमें से पांच लोग निकल कर फरार हो गए ,बताया जा रहा है जो पांच लोगों निकल कर फरार हुए है वह रानीपुरा क्षेत्र के रहने वाले और रानीपुरा वही क्षेत्र है जहाँ सबसे अधिक कोरोना पाजीटीवी मरीज मिले है जिसके कारण कई पूरे रानीपुरा को क्योरोटिन किया हुआ है। अतः पांच लोगों का अचानक से वहां से निकल जाना कई लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। फिलहाल सूचना पर एसपी भी क्षेत्र में पहुचे और पांचों की तलाश शुरू की।
बता दें इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी जब आइसोलेट किये गए लोग इस तरह से फरार हो गए।फिलहाल फरार हुए लोगो को पुलिस कब तक तलाशती है।
बाईट – ओपी त्रिपाठी ,एसपी , इन्दौर