आरंभ है प्रचंड – अब ओला उबेर ‘ एम्बुलेंस ‘ – इंदौर कलेक्टर कि बेहतरीन पहल ताकि किसी की भी जान स्कूटर पर न निकल जाए, हर जरूरतमंद के लिए तुरंत
इंदौर जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही ओला कैब एंबुलेंस को शहर में आकस्मिक सेवा के लिए सुचारू किया जा रहा है । दरअसल इस कड़ी में ओला कंपनी द्वारा करीब 50 ओला कैब को एंबुलेंस के तौर पर आकासमिक सेवा के लिए दिया गया है जिसमें कैब चालक ड्राइवरों को आज कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रशिक्षण दिया।
इस मामले में नोडल अधिकारी ने बताया कि यह इमरजेंसी सेवा के तौर पर इस्तेमाल की जाएगी ।
मरीजोंको उनके स्थान से अस्पताल तक ले कर जाएगी जिससे मरीजों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी , दरअसल पिछले दिनों क्लॉथ मार्केट इलाके में एक शख्स एंबुलेंस के लिए लगातार प्रयास करता रहा नहीं मिलने की सूरत में अपने मरीज को एक्टिवा वाहन पर बैठाकर अस्पताल ले गया इस दौरान मरीज ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
वीडियोवायरल होते ही एंबुलेंस सेवाओं को लेकर बड़े सवाल उठने लगे थे, हालांकि इंदौर में निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट एंबुलेंस की संख्या सैकड़ों में है लेकिन वर्तमान में कुछ एंबुलेंस ही आकस्मिक कार्य में लगी हैं हालांकि अब ओला कैब के मैदान में उतरने से इंदौर के पीड़ितों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि उन निजी अस्पताल और निजी एंबुलेंस चालकों का क्या जो ऐसे मुश्किल वक्त में अपनी एंबुलेंस को अपने कार्यालय में बंद कर बैठे हैं ?
बाइट – मनीष सिंह ,कलेक्टर
बाइट – विजय सिंह पवार कैब चालक