Madhya Pradeshइंदौर
‘मामा जी’ से बोले ‘जीतू भिया’ – इंदौर में बनाओ हेडक्वार्टर और पीएम से बात करके एक्सपर्ट्स बुलवाओ कोरोना को ख़त्म करवाने, स्तिथि बहुत भयानक हो गई है
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी लगातार शिवराज सरकार पर आक्रामक बने हुए हैं और शहर में बिगड़ते हुए हालातों पर सरकार को तकरीबन रोज़ घेर रहें हैं , आज भी उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज को कहा की इंदौर के हालात भयावह होते जा रहे है, मुख्यमंत्री जी को इंदौर में अपना हेडक्वार्टर बनाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से कहा – ‘आदरणीय सुमित्रा महाजन जी, कैलाश विजयवर्गीय जी एवं शंकर ललवानी जी से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री जी से चर्चा कर विशेषज्ञों की टीम को कोरोना समाप्ति तक के लिए इंदौर बुलायें’ .
जीतू पटवारी के आक्रामक तेवर से भाजपा में भी लगातार चरचाएं बनी हुईं हैं , लेकिन शहर की स्तिथि को सच में तुरंत प्रभाव से सँभालने की आवश्यकता है।