Madhya Pradeshइंदौर
‘साहब ख़ुद बोल रहा है नाम पते के साथ मैं जावेद हूँ , इंदौर में गिरफ्तार हुआ था, आप मान ही नहीं रहे हो तो छोड़ दूँ क्या ?’ – ख़ुद के कबूलने के बाद भी नहीं मान रहे थे वायरलेस सेट पर अफसर, गिरफ्तार करने वाला पुलिसकर्मी भी झल्ला गया
जबलपुर के मेडिकल अस्पताल से भागा इंदौर में पत्थर बरसाने वाले कोरोना पोसिटिव जावेद , अस्पताल से निकल चौराहे तक पैदल आया , आधे रास्ते ट्रक से आने के बाद मोटरसाइकिल चुरा के आ रहा था इंदौर
मेडिकल अस्पताल से भगा कैदी जावेद को पुलिस ने नरसिंहपुर के बदनपुर में गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल से भागने के बाद जावेद ट्रक से राजमार्ग तक गया, वहाँ मोटरसाईकिल चोरी करके इंदौर तरफ भग रहा था ,तभी पुलिस के चेकिंग ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
चेकिंग नाके का पांच मिनट का वीडियो सामने आया है जिसमे खुद जावेद पूरी कहानी बता रहा है की कैसे उसने पुलिसवालों को चकमा दिया, अस्पताल से चौराहे तक पैदल आया , वहां से ट्रक पकड़ा , रास्ते में सोया और अगले दिन बाइक चुरा के निकल गया।
हद तो ये थी की खुद का पूरा परिचय , नाम , पता इत्यादि बताने के बावजूद भी वायरलेस सेट पर मौजूद अधिकारी मानने को तैयार ही नहीं थे , तब झल्ला के चेकिंग पर खड़ा अधिकारी बोला की साहब छोड़ दूँ क्या ?