Madhya Pradeshइंदौर
एसपी निकले पैदल फ्लैग मार्च पर तो तालियों से किया जनता ने स्वागत – एसपी पश्चिम महेशचंद जैन ने देर शाम निकला ‘ मेन इन ब्लू ‘ के साथ पैदल फ्लैग मार्च
इंदौर की पश्चिम एसपी श्री महेश चंद्र जैन ने आज फोर्स के साथ पंढरीनाथ से होते हुए जवाहर मार्ग तक पैदल फ्लैग मार्च निकाला जिसमें कई जगह जनता ने उनका तालियों से स्वागत किया।
इसमें एसपी महेश चंद जैन के साथ एडिशनल एसपी राजेश व्यास , एडिएम विशाल सिंह, सीएसपी बीके तिवारी, थाना प्रभारी पंढरीनाथ और छतरीपुरा भी मौजूद थे।