उज्जैन डीएसपी बोलीं – कोरोना की चपेट में आने से दो टीआई शहीद हो गए, मन उदास और व्यथित होता है लेकिन फिर देशभक्ति का जूनून सर पे सवार होता है, मनोबल बढ़ाने के लिए गाई कविता वायरल
उज्जैन डीएसपी पल्लवी शुक्ला ने सबका जोश बढ़ाने के लिए कविता गाकर सोशल मीडिया पर डाली, हुई वायरल
उज्जैन। जहाँ प्रदेश में दो टीआई की मौत के बाद पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों का मनोबल टूट रहा था कोई अफसर लगातार मनोबल बढ़ाने के प्रयास कर रहें हैं , उसी कड़ी में उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की और अपनी सुरीली आवाज़ में इस कविता से सबका मनोबल बढ़ाने का प्रयत्न करा –
कविता –
रुको नही झुको नही बड़े चलो बड़े चलोकी पर्वतो की चोटियों को रोधते बड़े चलो
उठो के तुम जवान हो महान तेजवान हो
के अंधकार के लिए मशाल ज्योतिवान हो
की हर उषा नवीन सिद्धि ज़िन्दगी मैं आ रही कि हर उषा नवीन सिद्धि ज़िन्दगी है ला रही
बड़ा कदम रुके नही समुद्र हो भले अड़ा
मनुष्य है वही की जो थमा नही थका नही झुका गगन भले मगर स्वयं कभी झुका नही
की बाह आज खोलती नवीन राह लक्ष्य की की भाग्यवाद की फिजा गुज़र चुकी सिमट चुकी
बड़ा कदम…….
उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला की ये कविता सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है और लोगों से काफी सराहना मिल रही है।