महाकाल की नगरी में लॉक डाउन तोड़ बेच रहे थे मांस , पुलिस ने छापा मारा तो गिड़गिड़ाने लगे, दो दुकानों पर छापा मार बीस किलो मांस के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
बाइट : पल्लवी शुक्ला, सीएसपी कोतवाली, उज्जैन
उज्जैन। जहाँ लॉक डाउन के चलते प्रशासन सब्ज़ी की दुकान नहीं लगाने दे रहा है वहीँ कुछ लोग लालच में चुपचाप मांस का कारोबार करने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं , ऐसे ही दो मामलों में उज्जैन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया और तकरीबन बीस किलो कटा हुआ मांस ज़प्त किया।
रविवार को पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की उज्जैन की मक्सी रोड और फाजलपुरा में मीट की दुकानों में चोरी छिपे गोश्त बिक रहा है , मौके पर कोतवाली सीएसपी पबेचा पल्लवी शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंची तो सूचना सही पाई गई , आगे का शटर बंद कर पीछे से मुर्गा काट कर बेचा जा रहा था, मौके पर निगम और पुलिस की टीम को देख कर आरोपी गिड़गिड़ाने लगे लेकिन पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए मालवा चिकन सेंटर के संचालक जावेद , सलीम और जुबेर पर धरा 188 ,269 ,270 के तहत मुकदमा दर्ज किया इसी प्रकार मक्सी रोड स्थित अज्जू चिकन शॉप से नदीम और वासिम को पकड़ा है।
महाकाल की नगरी में वैसे भी शराब और मीट मुक्त करने के लिए कई बार लोगों ने मांग की है लेकिन हद्द तो तब है जब लोग लॉक डाउन में भी बेज़ुबान को काटकर बेचने से बाज़ नहीं आते।