Madhya Pradeshइंदौर
पुलिस की ‘ बैटिंग ‘ और चौराहे पर खड़े खुद एसपी के आगे घरों से निकलना हुआ ‘ मिशन इंपॉसिबल’ , अकेले इंदौर पूर्व में अब तक 1300 से अधिक गिरफ्तार और 300 से ज़्यादा वाहन ज़प्त, ऊपर से ड्रोन की चप्पे चप्पे पर नजर
Indore. शहर मैं जैसे-जैसे करुणा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही पुलिस की सख्ती भी हर रोज बढ़ती जा रही है जहां पिछले 2 दिनों से इंदौर पुलिस ने भी खुले हाथों से अपनी चौथी भाषा से लोगों को समझाना शुरू कर दिया है तो वही इंदौर को चौराहों की सुरक्षा खुद एसपी स्तर के अधिकारियों ने संभाल रखी है जहां पास तेजाजी नगर चौराहे पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां एसपी पूर्व यूसुफ कुरैशी खुद चौराहे पर खड़े चेकिंग कर रहे थे।
अकेले इंदौर पूर्व क्षेत्र में अब तक लगभग 13 सौ से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं तो 300 से ज्यादा वाहन जप्त हो चुके अब देखना यह है कितनी 454 सुविधा के बावजूद पुलिस और प्रशासन संक्रमण को रोकने में कितने कारगर हो सकते हैं।