Madhya Pradeshइंदौर
सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवरों का भी सहारा बन रही इंडिर पुलिस, भवारकुआ थाने की शरण में आया लंगूरों का समूह जिसे हाथ से खाना दे रहा थाना स्टाफ
इंदौर शहर में लगातार लॉक डाउन के चलते मुक बधिर प्राणियों के खाने की भी समस्या बढ़ने लगी है ऐसे में अब मुक बधिर प्राणी भी शहर की ओर बढ़ रहे हैं, इंदौर शहर के भवरकुआ थाने पर ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जहां पर बड़ी संख्या में बंदर थाने पर पहुंचे और इन बंदरों को खाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री थाने के पुलिस स्टाफ ने अवेलेबल करवाई ।
यहां बंदरों मैं भी पूरी सहजता से पुलिसकर्मियों के हाथ से पानी भी पिया और फल भी खाया । एक बहुत ही अलग तस्वीर ऐसी विपरीत समय में इंदौर के भंवरकुआं थाने पर देखने को मिली जहा इस तस्वीर से इंसान और जानवरों के बीच बिना संवाद कें कैसे मदद कर सकते है ये दिखाई दिया ।
शॉट्स —