Madhya Pradeshइंदौर
चुपचाप प्याज़ के कट्टों के बीच दबा लाया मांस के बोरे, आरोपी मोहम्मद असगर को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन्दौर में लॉक डाउन के दौरान भी बड़ी मात्रा में फल सब्जी और अन्य प्रतिबंधित चीजे चोरी छिपे लाई जा रही है इसी कड़ी में एक प्याज के बोरियों के साथ मटन भी लाया गया लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया वही पूरे मामले की जांच की जा रही है।
घटना इन्दौर के रावजी बाजार थानां क्षेत्र की है बता दे इंदौर के रावजी बाजार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका तो उसमे प्याज भरा हुआ था लेकिन उन्ही प्याज की बोरियों के नीचे छ बोरियों में मटन रखा हुआ था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है बताया जा रहा है कि युवक प्याज के साथ मटन दूधी के किसी गाव से चोरी छिपे इन्दौर लेकर पहुचा था और यहां पर अपने परिचितों में बॉटने की बात कह रहा है फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बाईट – मोहम्मद अशगर , ड्राइवर
बाईट -एसके चौहान , जांच अधिकारी ,