कोतवाली थाना क्षेत्र स्तिथ कंटेनमेंट एरिया में टूटे बीस दुकानों के ताले, दिन में ही एसपी , सीएसपी और टी आई ने किया था निरीक्षण
इन्दौर में चोरी की वारदात लॉक डाउन के दौरान भी जारी है इसी कड़ी में इन्दौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कॉम्प्लेक्स को चोरो ने निशाना बनाया और बीस से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर फरार हो गए फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर मार्ग की है जवाहर मार्ग पर इस्थित बादशाह कॉम्पलेक्स की बीस से अधिक दुकानों को चोरो ने निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर फ़रार गए ,घटना की जनाकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुची और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वही घटना को लेकर दुकान संचालको में काफी आक्रोश है दुकान संचालको का कहना है कि जिस तरह से लॉक डाउन के दौरान दुकानो के ताले तोड़ दिए गए उसे पुलिस की सख्ती के अंदाजा लगाया जा सकता है वही जिस जगह को चोरो ने निशाना बनाया वह कन्टेमेंट एरिया में आती है और वहां पर कोई भी बाहर व्यक्ति बिना पुलिस की परमिशन के अंदर नही आ सकता , लेकिन उसके बाद भी एक साथ बीस से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर चोर फरार हो गए.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुची और पूरे मामले की जांच की जा रही है, पुलिस का कहना है कि कॉम्प्लेक्स के पीछे नाला है और उसी नाले के माध्यम से चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया ,फिलहाल पुलिस कॉम्प्लेक्स ने लगे सीसीटीवी के माध्यम से जांच में जुटी हुई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरो ने लाखों रुपये के माल के साथ नकद पर हाथ साफ किया है।
बाईट – दुकान संचालक
बाईट – पीएस परिहार ,सीएसपी , थानां सेंट्रल कोतवाली , इंदौर