इतिहास में पहली बार, एफआईआर की भी होम डिलीवरी, मध्य प्रदेश सरकार की पहल, इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंची पुलिस एफआईआर ‘ लेने ‘
संपादकीय - डॉ सौरभ माथुर
जहां इस कोरोना काल में देश की परिस्थितियां तेजी से बदल रही है वहीं देश की पुलिस की छवि और काम करने का तरीका भी बहुत तेजी से नीखरा है।
ऐसी ही बानगी मध्य प्रदेश में देखने को मिली जहां प्रदेश सरकार के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बेहतरीन पहल करते हुए लोगों के घर जाकर एफ आई आर दर्ज कराने की सुविधा शुरू करी है जिसमें हर जिले की पुलिस पीड़ितों के घर जाएगी वहां से एफ आई आर रिपोर्ट दर्ज करेगी।
इतिहास में पहली बार है जब पुलिस खुद किसी के घर जाकर एफ आई आर दर्ज करेगी अन्यथा लोगों को ही थाने और पुलिस चौकियों के चक्कर लगाते हुए देखा गया है, ऐसे ही इंदौर पुलिस की गाड़ी भी दूरदराज ग्रामीण इलाके में नजर आए जहां प्रिंटर समेत पुलिस पूरा किट लेकर पहुंची थी और पीड़ित की हाई आर दर्ज की।
इसमें कोई दो राय है ही नहीं कि मध्य प्रदेश पुलिस पूरे देश में जनसेवा के नए आयाम पेश कर रही है लेकिन अब देखना यह होगा की यह नई पहल आगे और कितने दिन इसी प्रकार से सफल बनी रहती है और निचले स्तर पर इसका किस प्रकार क्रियान्वयन किया जाएगा।