Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के एम टी एच अस्पताल की चौथी मंज़िल से कूद के कोरोना संदिग्ध ने जान दी
इंदौर ब्रेकिंग-
शहर में आज एक कोरोना संदिग्ध ने एमडीएच अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी, मैं तक सत्यपाल 24 फरवरी से अस्पताल में भर्ती था अथवा किसी अवसाद और डिप्रेशन में आने के कारण उसने यह कदम उठाया, चौथी मंजिल से कूदा युवक इंदौर की कार्ड जी कॉलोनी का रहने वाला था।
बाईट – बीड़ी त्रिपाठी , थानां प्रभारी , सेंट्रल कोतवाली , इन्दौर