प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भरता के मन्त्र पर पहले से ही काम कर रहा मध्यप्रदेश, उद्योगिक संगठन जीएफआइडी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद समेत सभी वरिष्ठ नेता जुटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उद्योगों को वापस से खड़ा करने में, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने उद्योगों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सुनी व्यथा, बोले बनानी होगी टास्क फोर्स , कुछ दिन पहले इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी लिया था हिस्सा
संपादक डॉ सौरभ माथुर की विशेष रिपोर्ट
इंदौर। मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त जी शर्मा ने रविवार को ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तर की मीटिंग में प्रदेश के 45 से ज्यादा इंडस्ट्री एसोसिएशन के मुख्य प्रतिनिधियों द्वारा समस्याओं को सुना तथा एक टास्क फोर्स बनाने का आव्हान किया जिसमें सरकार और उद्यम दोनों की सहभागिता होगी और प्रदेश के सभी जिलों में उसे लागू किया जाएगा।
जीएफआईडी के प्रतिनिधि सभी जिलों में सरकार के साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे उद्योगों की समस्याओं के समाधान, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान एवं अन्य प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया जाएगा । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वीडि शर्मा जी ने यह बातें की है ।उनके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद जी मालू ने भी उद्योगों की आवाज को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक ले जाने की सिफारिश की है।
ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सचिव हितेश ओसवाल ने अधिकांश औद्योगिक संगठनों के लेटर वी डी शर्मा जी तक पहुंचाये जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने जिलों की समस्याओं का उल्लेख किया गया है। मुख्य रूप से लघु उद्योग भारती से प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता जी, मंडीदीप एसोसिएशन से राजीव अग्रवाल जी,गोविंदपुरा एसोसिएशन से योगेश गोयल जी ,लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष दीपक शर्मा जी ,मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग जी तथा सचिव हरियाणवी जी, लघु उद्योग भारती से धनंजय चिंचालकर जी, लोहा व्यापारी संघ से मोहम्मद पीठावाला जी, पोलो ग्राउंड एसोसिएशन से संजय पटवर्धन जी ,एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज से विनय जी कालानी, संजय भाटिया जी पेंट एंड कोटिंग एसोसिएशन से, नीमच रतलाम मंदसौर चेंबर ऑफ कॉमर्स से संदीप व्यास जी ,अभय दोषी जी ,खंडवा बुरहानपुर खरगोन चेंबर से कैलाश अग्रवाल जी, विजय जी सालवी, निर्मल वर्मा जी, शिवनारायण शर्मा जी बस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन, होशंगाबाद विदिशा इटारसी और छिंदवाड़ा से बसंत विश्वकर्मा जी , इसके अलावा भी कई संस्थाओं के पदाधिकारी मीटिंग में मौजूद थे I मीटिंग के संयोजक रुचिल जी डोसी थे ।
जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने कल आत्मनिर्भरता की बात करते हुए देश के उद्योगों को आगे बढ़ाने की मांग की उस पर मध्य प्रदेश के जीएफआइडी जैसे उद्योग संगठन पहले से ही काम कर रहे हैं।
आज ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों के उद्योग और व्यापार एसोसिएशन की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई एक सामूहिक मीटिंग में शामिल हुआ।
अर्थव्यवस्था को फिर से बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा की। pic.twitter.com/HsL4f8dh8g
— VD Sharma (@vdsharmabjp) May 11, 2020
कुछ दिनों पूर्व सांसद शंकर लालवानी द्वारा भी इसी प्रकार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में लिया गया था हिस्सा