लॉक डाउन के बाद इंदौर से भी चली ट्रेन , रीवा के फंसे लोगों को स्पेशल ट्रेन से पहुँचाया गया , पूरे स्टेशन से लेकर कोच के हर कोने को किया सैनिटाइज़ेशन, एयरपोर्ट की तरह हर यात्री की हुई स्क्रीनिंग , कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने खुद स्टेशन जाकर संभाला मोर्चा
इंदौर . श्रमिक एक्सप्रेस के तहत आज कई लोगो को इंदौर से रीवा भेजा गया ,बता दे लॉक डाउन के दौरान रीवा के कई यात्री यहां पर फस गए थे अतः उसी कड़ी में आज इन सभी यात्रियों को रीवा रवाना किया गया , इस दौरान व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए जल संसाधन मंत्री तुसली सिलावट भी मौके पर पहुचे और रीवा जाने वाले यात्रियों के हाल चाल जाने, वहीँ रेलवे की व्यवस्था भी देखी, बता दें जिन यात्रियों को रेलवे ने आज रीवा के लिए रवाना किया उन यात्रियों को पहले ही जिला प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग में बुला लिया था, वहां सभी यात्रियों की एस्केनिग की गई और फिर उन्हें रेलवे स्टेशन पर लाया गया जहां पहले एक एक यात्री की रेलवे ने स्केनिग की और फिर उनके कोच में उन्हें बैठाया गया.
बता दें इस दौरान रेलवे ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा, रेलवे ने अपने रीवा जाने वाले रेल को सेनेटाइज करने के साथ ही रेलवे स्टेशन को भी सेनेटाइज किया था जिसके बाद यात्रियों को उन्हें यहां से रीवा की ओर रवाना किया गया।
वहीँ रेलवे ने ट्रेन के कोच में भी ऐसी व्यवस्था की है, उसमे भी किसी यात्री को कोई परेशानी नही हो , इस व्यवस्था के लागू होने से रीवा जाने वाले यात्रियों ने प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।