खुशखबर – 1100 ठीक vs 1046 उपचाररत, आज नए 57 मरीज़ हुए डिस्चार्ज, शहर में अब तक कोरोना को मुँह तोड़ जवाब दे कर लौटे 1100 लोग
इंदौर में कोरोना मरीजों के सफल उपचार के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी इंदौर के तीन हॉस्पिटलों से 57 मरीज डिस्चार्ज किये गये है। इंदौर में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अब 1100 के पार पहुंच चुकी है, इंदौर में अभी 1096 मरीजों का उपचार चल रहा है।
इसी तरह वर्तमान में इंदौर में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या, उपचाररत मरीजों की संख्या से अधिक हो गई है। इंदौर में आज तीन हॉस्पिटलों से 57 मरीज डिस्चार्ज किये गये है। इनमें 33 मरीज अरविंदो हॉस्पिटल के, 22 मरीज इण्डेक्स हॉस्पिटल के तथा दो मरीज एमआरटीबी हॉस्पिटल के शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा कल 13 मई को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 13 मई तक कुल 18 हजार 537 सेम्पल लेकर उनकी जांच की गई, इसमें 2 हजार 238 मरीज पॉजिटिव पाये गये।
उपचार के दौरान 96 मरीजों की मृत्यु हुई है, कल 13 मई तक कुल 1046 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। आज 57 मरीज डिस्चार्ज किये गये, इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1103 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है।
उपचाररत मरीजों की संख्या 1096 है, इंदौर जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिये हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किये गये है। अरविंदो हॉस्पिटल से आज डिस्चार्ज हुये हेमंत पाटनी, गरिमा चौहान, महादेव हारोड, अकबर खान सहित अन्य मरीज बेहद खुश थे। इनका कहना था कि हमें यहाँ बहुत अच्छी सुविधा मिली, अच्छा उपचार हुआ, इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर मनीष सिंह को धन्यवाद। मुख्यमंत्री ने हमारा नि:शुल्क इलाज करवाया, यह भी बड़ी बात है।