‘अग्निपथ’ पर फिर ‘संतोष’ – खजराना टी आई संतोष सिंह यादव निडर होकर फिर लौटे ड्यूटी पर, हुआ ज़ोरदार स्वागत
डॉ सौरभ माथुर
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
इंदौर। देश के महान कवी श्री हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘ अग्निपथ’ की पंक्तिया आज फिर सजीव हो उठी जब कोरोना को हराकर खजराना थाना इंचार्ज संतोष सिंह यादव फिर उसी ड्यूटी पर पहुँच गए जहाँ काम करते वक़्त वो संक्रमित हो गए थे।
इंदौर के खजराना थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद उनका इलाज हुआ और वह ठीक हुए, ठीक होने के बाद 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड को पूरा किया और अपना फर्ज निभाने के लिए वह दोबारा खजराना थाने आ गए, जैसे ही थाना प्रभारी खजाराना पहुंचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
खजराना के स्टाफ द्वारा फूलों से वेलकम लिखा गया, गौरतलब है कि अपनी ड्यूटी के दौरान खजराना थाना प्रभारी पूरी ईमानदारी से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे थे और इसी दौरान वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, दुआओं और प्रार्थनाओं का ही नतीजा रहा कि वह स्वस्थ होकर एक बार फिर ड्यूटी पर लौट आएं