Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर संभागायुक्त ख़ुद पहुंचे कोरोना मरीजों को देखने रेड श्रेणी अस्पतालों में, मरीजों से पूछा – कोई समस्या तो नहीं है ?
इन्दौर : इन्दौर सम्भागयुक्त आकाश त्रिपाठी ने कोरोना मरीजो को किस तरह का इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है इसका मुआयना करने खुद कमिशनर आकाश त्रिपाठी शहर की विभिन्न हॉस्पिटलों पहुचे , बता दे सम्भागयुक्त आकाश त्रिपाठी ने रेड श्रेणी के MTH हास्पिटल इंदौर के भीतर जाकर यहाँ भर्ती कोरोना के हरएक मरीज़ से बात की। उनका हाल चाल जाना और सेहतमंद समझाइश भी दी। बता दे इस दौरान त्रिपाठी ने अपनी जान की परवाह किये खुद इन हॉस्पिटलों में भर्ती कोरोना मरीजो के सेहत और इलाज का हाल जाना , वही हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टरो से बात भी की ओर भर्ती मरीजो को किस तरह का इलाज दिया जा रहा है इसके बारे में भी जाना , काफी देर तक प्रेत्यक वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजो को दिए जा रहे है इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली और डॉक्टरो को विभिन्न तरह की एडवाइजरी भी दी।