बांटने वाले गंदा कर गए इंदौर का हाईवे, भाजपा नेता राजेश सोनकर ने पहुंच झाड़ू लगाई
इंदौर 16 मई 2020 : आज शाम इंदौर-देवास बायपास टोल टैक्स पर भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर के नेतृत्व में कचरा संग्रहण व झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
डॉ. सोनकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाहर से आने वाले मजदूर भाई बहनों के लिए चलाए जा रहे भोजन व राहत शिविरों का दौरा कर रहे थे। जब ए बी रोड बायपास पर पहुँचे, टोल टैक्स के पास बाहर से आने वाले मजदूर भाई बहनों द्वारा रास्ते भर से मिल रही भोजन व अन्य सामग्री के खाली पैकेट्स व पानी की खाली बॉटल्स देख कर उन्होंने कार्यकर्ताओं से खाली बॉक्स बुलवाकर कार्यकर्ताओ के साथ कचरा संग्रहण किया व झाड़ू भी लगाई।
डॉ. सोनकर ने कहा कि हमारा इंदौर स्वच्छता में लगातार तीन बार देश भर में पहले स्थान पर रहा है, आज कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के चलते लोग घरों में है, लेकिन हमारे मजदूर भाई बहन अपने घरों को लौट रहे है, ऐसे में वे इंदौर की इस छवि को लेकर न जाये और कार्यकर्ता भी स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित हो और मजदूर भाई बहनों को प्रेरित करे, इसलिये स्वच्छता अभियान चलाया।
अभियान में यशवंत शर्मा, सज्जन कुशवाह, दिलीप सिंह पंवार, प्रकाश पालीवाल, अकरम भाई, सुषमा पटेल, राकेश सोलंकी, बंटी खाटवा, श्रीकृष्ण मालवीय, नरेंद्र यादव, डॉ. लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।