Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के ग्वालटोली थाना में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बटवाए कारोना बचाव किट और अन्य सामग्री
क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक माननीय श्री आकाश विजयवर्गी जी
द्वारा उनके प्रतिनिधियों को थाना छोटीग्वालटोली पर भेज कर थाना स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पीपीई किट तथा अन्य बचाव सामग्री थाना स्टाफ को भेंट की गई
माननीय विधायक महोदय के प्रतिनिधियों में
श्री गंगाराम यादव
श्री विवेक तिवारी
श्री मनीष रायकवार
श्री मुकेश जोशी
श्री पंकज चौबे
श्री बद्री यादव
श्री मुकेश पाल
श्री आकाश अंसारी
श्री प्रेम विजय वर्गी
श्री सनी तिवारी एवं
श्री दीपक कदम आदि उपस्थित रहे
तथा थाने पर उपस्थित बल उपस्थित रहा
बाद थाना प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह नागर द्वारा माननीय विधायक महोदय को धन्यवाद दिया गया