Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर से निकली दूसरी श्रमिक एक्सप्रेस से भी घर पहुंचे सतना, कटनी, रीवा के लोग
पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन से आज दूसरी श्रमिक एक्सप्रेस को रात्रि 9:00 बजे सतना, कटनी और रीवा के लिए रवाना किया गया, बताया जा रहा है कि कुल 1480 श्रमिकों को सतना कटनी और रीवा के लिए रवाना किया गया जिसमें सतना के लिए 200 कटनी के लिए 415 तथा रीवा के लिए 865 श्रमिकों का प्रॉपर सोशल डिस्पेंसिंग को मेंटेन करते हुए तथा सभी को मास्क के साथ सुरक्षित रवाना किया गया है इस अवसर पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों द्वारा लाइन लगाकर सभी कोच में बैठाया गया और टी टी ई के द्वारा सीट अलॉट की गई , वही घर जाने की खुशी श्रमिको के चेहरों पर साफ तौर पर देखी जा सकती है। बता लॉक डाउन के दौरान कई जगह के लोग यहां फस गए थे अतः उन्हें प्रॉपर तरीके से उनके घरों तक पहुचाया गया।