जयपुर। लोक डाउन 4 को जारी सीएमओ में बैठक हुई खत्म। गाइडलाइन हुई फाइनल। सूत्रों के हवाले से मिल रही है जानकारी पूरे जिले को नहीं माना जाएगा रेड जोन। कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों को छोड़कर अधिकांश दुकानों को खोलने की दी जा सकती है इजाजत। शर्तों के साथ ऑटो टैक्सी को भी मिल सकती है इजाजत। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा, स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा घर, रेस्त्रां, होटल सभी प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजन जहां पर भीड़ इकट्ठी होती हो पर रहेगा प्रतिबंध। सभी प्रकार की रेल सेवाएं रहेंगी बंद। यह सब 31 मई तक के लिए रहेंगी बंद। सरकारी दफ्तर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की शर्तो पर रहेंगे खुले। राज्य सरकारों के आपसी तालमेल और निर्देशों के आधार पर शुरू हो सकती हैं बसें। स्कूल कॉलेज अन्य शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। स्विमिंग पुल, हेयर कटिंग सैलून बंद रहेंगे। अन्य सभी को खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर है निर्धारित। वह अपने हिसाब से जो निर्धारित करें। जॉन निर्धारित करने का भी फैसला राज्यों को दिया गया है। वह अपने हिसाब से जो निर्धारित करें और उसके गतिविधि को सभी धार्मिक सभाओं पर रोक रहेगी। यह स्पष्ट किया गया। मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और शर्तों के साथ शादी समारोह हो सकते है आयोजित।।
Related Articles
जलदाय विभाग का सबसे विफल डिविजन, ब्यावर : आज फिर ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध, पिछले 15 दिनों से पानी नहीं, न हैंडपंप चल रहे और न लाइन, आए दिन लापरवाही की सीमाएं पार करता ब्यावर पीएचईडी , जिम्मेदार एक्सईएन को क्यों नहीं करते सस्पेंड ?
April 13, 2021
इंदौर, जयपुर, रतलाम, उदयपुर, भीलवाड़ा, यूपी इत्यादि की ये 20 ट्रेन 31 मार्च तक रद्द, देखें कल देर रात जारी हुई पूरी सूची
March 21, 2020
नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में बड़ी चूक , भीलवाड़ा के आसींद में सर्वे ही गलत कर दिया, 6 मीटर गलत दिशा में बन जाता हाईवे, दोबारा हुआ डिमार्केशन
April 7, 2021
जिला पुलिस ने की चोर गिरोह के खिलाफ कार्यवाही
April 2, 2019
Check Also
Close