Madhya Pradeshइंदौर
लॉक डाउन में लोग घर में बंद लेकिन चोर ‘ आज़ाद ‘ नगर में सरे आम उड़ा ले गए बुज़ुर्ग महिला के गले से चेन, पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज देख आप भी रह जाएंगे हैरान
लाकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है घर के बाहर बच्चे के साथ टहल रही बुजुर्ग महिला की चेन खिंच कर भागे चोर घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद। घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है घर के बाहर टहल रही बच्चे के साथ बुजुर्ग महिला को दो बाइक सवार चोरों ने अपना निशाना बनाया महिला के गले से चेन झपट कर भाग निकले घटना कल रात की है महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी तो भंवरकुआं पुलिस मोके पर पहुंची और आसपास देखा तो एक सीसीटीवी कैमरा दिखाई दिया जिसमें यह घटना कैद हुई है घटना को अंजाम दो चोरो द्वारा दिया गया है सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि घटना रात 11 बजे की है हमने सीसीटीवी फुटेज जप्त कर लिए है ओर आगे की जांच कर रहे है।