6 महीने से सोनोग्राफी मशीन ख़राब, अभी तक ठीक नहीं हुई तो अब सरकारी खर्चे पर प्राइवेट अस्पताल करेंगे सोनोग्राफी
देपालपुर – 6 महीने से करीब 125 गांव की गर्भवती महिलाएं सोनोग्राफी मशीन नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वही लॉक डाउन के चलते काम धंधे बंद होने की वजह से कई गरीब परिवार निजी लैब में हजारों रुपए देकर सोनोग्राफी नहीं करवा पा रहे थे सोनोग्राफी नही होने से कई महिलाये व नवजन्म लेने वाले बच्चे समय से पहले ही मौत के मुह में चले जाते थे। इस वजह से पीड़ित महिलाएं समाजसेवी तथा भाजपा जिला महामंत्री चिंटू वर्मा से मिली थी व यहां की पीड़ा से अवगत कराया जिस पर श्री वर्मा ने तुरंत सोनोग्राफी मशीन के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रभारी मंत्री, सीएचएमओ इंदौर को पत्र लिखकर सोनोग्राफी मशीन चालू करने के लिए पत्र लिखा था व दूरभाष पर स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा व संभागीय प्रभारी तुलसीराम सिलावट व सीएचएमओ प्रवीण जड़िया से से चर्चा की थी व जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर देपालपुर को सोनोग्राफी मशीन से संबंधित जानकारी लेकर सोनोग्राफी मशीन चालू करवाने या और कोई बंदोबस्त करने के लिए निर्देशित किया था जिस पर बीएमओ ने नगर की दो निजी लेबो को अधिकृत कर सरकारी अस्पताल से अंत्योदय कार्ड वाली गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए फारवर्ड किया जाएगा उन गरीब गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की जाएगी । वही श्री वर्मा सरकारी अस्पताल जाकर भी वहां के हालात देखे तो वहां पर महिलाओं में सोशल डिस्टेंस का ना होना महिलाओ द्वारा मुंह पर कपड़ा ना बांधना तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों के हाथों को सेनेटराइस नही करने तथा अस्पताल के बाहर सालों से पड़ी गिट्टी और चूरी का पड़ाव होने से महिलाओं को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वहीं जगह जगह गंदगी पसरी हुई थी इस पर उन्होंने तुरंत तहसीलदार व सीएमओ को कॉल लगाया जिस पर दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां की हालात का जायजा लेकर उन्हें तुरंत कार्रवाई करने की बात भी कही थी।
मेने उच्च अधिकारियों को पुरानी मशीन के कल पुर्जे नही मिलने का बताकर नई मशीन देने के लिए आग्रह किया है जिसे अधिकारियों ने मानते हुवे शीघ्र मशीन आ जाएगी व डेली सोनोग्राफी शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।
चिंटू वर्मा समाजसेवी व भाजपा जिला महामंत्री।