Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर की पॉश अपोलो डीबी सिटी में निकला कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट, रहवासियों में नाराज़गी, बोले सुबह पता लग गया था तो अभी तक क्यूं नहीं किया आइसोलेट ? आराम से घूम रहे थे इतने दिनों से परिजन, देर रात तक कोई इंतजाम नहीं
इंदौर। शहर की सबसे पॉश माने जाने वाली टाउनशिप जो निपानिया में स्थित है अपोलो डीबी सिटी में आज डॉक्टर के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया और रहवासियों में खासा रोष देखने को मिला, रहवासियों का कहना था कि जब आज सुबह ही पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई है, क्यों नहीं अभी तक उनके घर वालों को आइसोलेट करा और क्यों नहीं अभी तक पुलिस का या कोई और इंतजाम किया गया? लोगों को जानकारी भी दूसरे माध्यमों से मिली और लोगों का कहना है कि जिस प्रकार पूरे निपानिया क्षेत्र में छूट दे दी गई है उसका खामियाजा पर रह वासियों को ना बहुत ना पड़े.
हालांकि खबर लिखे जाने तक एक मेडिकल टीम की मौके पर पहुंचने की सूचना आ गई थी अब देखना यह है इंदौर के सख्त कलेक्टर श्री मनीष सिंह इस विविधता से कैसे निकलेंगे जबकि उस टाउनशिप में खुद शहर के एसपी मजिस्ट्रेट समेत कई वीआईपी लोग रहते हैं।