Business
सेबी कर सकती है बड़ी कार्यवाही , 20 -25 एडवाइजरी के ऑडिट संभव
इंदौर। जिन एडवाइजरी के खिलाफ निवेशकों की सबसे अधिक शिकायते है उन एडवाइजरी का हो सकता है आगामी दो माह में ऑडिट। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक सेबी उन सभी एडवाइजरी के ऑडिट की तैयारी में है जिनके खिलाफ अभी भी कई शिकायते पेंडिंग है और जिन्होंने सेबी के नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं दिया है , इनमे सबसे अधिक वो है जिनके लम्बे समय से निवेशकों के साथ विवाद लम्बीत है।
सूत्रों के मुताबिक ऐसी बहुत सी एडवाइजरी है जो काफी लम्बे समय से स्कोर्स पर निवेशकों द्वारा डाली हुई शिकायतों को नहीं निबटा रही है ना ही सेबी द्वारा पूछे गए सवालो का संतोषजनक जवाब दे पा रही हैं , ऐसी सभी कंपनियों से सेबी अब सख्ती से निबटने की तैयारी में है।
हालाँकि उपरोक्त खबर विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त है परन्तु भारती न्यूज़ इनकी पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं करता।