चाकूबाजी के लिए रामपुरी ख़रीद रहे थे, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से पकड़ा
इंदौर : पुलिस द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में पुलिस की थर्ड आई सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान कल दिनांक 21.05. 2020 को सीसीटीवी कंट्रोल रूम इंदौर मैं सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध गतिविधि जिसमें दो लोग अवैध हथियार का लेनदेन कर रहे थे को देखा गया। जिसकी सूचना तत्काल उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री आलोक शर्मा द्वारा थाना अपराध शाखा की एक टीम को दी गई एवं मामले की तस्दीक हेतु टीम को लगाया गया। थाना अपराध शाखा की टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा सूचना एकत्रित की गई एवं महज 3 घंटे के अंदर दो आरोपियों1. गोपाल पिता स्वर्गीय अशोक मालक उम्र 25 साल निवासी जय किराने के पीछे जबरन कॉलोनी इंदौर तथा 2. राकेश पिता किशोर गौड़ उम्र 35 साल निवासी 172 जबरन कॉलोनी मरी माता का बगीचा रावजी बाजार इंदौर को अवैध हथियार चाकू सहित पकड़ा गया, जिसके लेन देन की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया।