इंदौर का सबसे पुराना क्लीनिक चलाने वाले 81 वर्षीय डॉक्टर वी डी शर्मा कोरोना से हुए शहीद, एक सम्पूर्ण डॉक्टर के रूप में थी पहचान
इंदौर : कोरोना के हॉटस्पॉट बने के इंदौर में कोविड-19 के कारण एक और डॉक्टर की मौत हो गई है. शहर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती डॉक्टर बीके शर्मा ने बीते गुरुवार को अंतिम सांस ली. डॉक्टर बीके शर्मा शहर के तीसरे ऐसे डॉक्टर हैं, जिनकी कोरोना महामारी की वजह से जान गई है. उनकी गिनती शहर के सबसे अच्छे फिजिशियनों में मानी जाती थी, उन्होंने इंदौर में पढ़ाई करने के बाद लंदन से डॉक्टर की डिग्री ली थी. चोइथराम अस्पताल प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है।इंदौर के जाने माने जनरल फिजीशियन डॉ.बीके शर्मा का राजमोहल्ला में सबसे पुराना क्लीनिक है. 81 साल की उम्र में भी वे कई अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान वे किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आ गए, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पहले उन्हें यलो केटेगरी के अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन सेहत में सुधार न होने के चलते उन्हें कोरोना के मरीजों के लिए चयनित रेड केटेगरी के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उम्र ज्यादा होने की वजह से वे अपने आपको रिकवर नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई।