Madhya Pradeshइंदौर
अपनी स्कूटी को बस बनवाना चाहतें हैं इंदौर के भाजपा कार्यकर्ता – प्रियंका गांधी से किया अनुरोध
भाजयुमो के प्रदेश सह संयोजक विनोद खण्डेलवाल ने प्रियंका गांधी द्वारा भेजी जाने वाली बसों की सूची में ऑटो रिक्शा और ब्लैक लिस्टेड नंबर शामिल हैं, ऑनलाइन डेटा बेस से पता चलता है उन 1000 बसों में से प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्यवस्था करने का दावा किया था, कांग्रेस ने एक आंशिक सूची जारी की जो अब ऑटो रिक्शा और व्यक्तिगत कारों की सूची में भी शामिल है। बातें बस की और लिस्ट टैम्पो की , तो क्यो न वो मेरी स्कूटर को भी बस बना दे , इस मांग को लेकर इंदौर के युवा मोर्चा कार्यकर्ता ने अनोखा प्रदर्शन कर कांग्रेस पर जमकर हमला किया।