Madhya Pradeshइंदौर
एम टी एच अस्पताल का वार्ड बॉय मांगता रहा पी पी ई किट, न वो मिला और न ही एन 95 मास्क, आज हो गई रहस्यमई मौत, अस्पताल स्टाफ का हंगामा
MTH हॉस्पिटल में कार्यरत वॉर्ड बॉय सुरेश की मौत होने के बाद कर्मचारियों में असंतोष भड़का, आरोप है कि उसे उचित पीपीई किट नही दी गई थी, दो दिन पहले उसने धमकी भी दी थी कि प्रॉपर किट नहीं दी गई तो वह काम पर नही आएगा।
उसे N 19 मास्क भी नहीं दिया गया, सामान्य मास्क को ही बार बार उपयोग करने को कहा गया था, जिससे संक्रमण होने की ज्यादा सम्भावना होती है, डॉक्टर कह रहे हैं कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, कर्मचारियों का आरोप है कि असुरक्षा के कारण दहशत में सुरेश की मौत हुई थी, मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की जा रही है।