विजयनगर की भाग्यश्री कॉलोनी में फैलने लगी बदबू, लोगों ने पुलिस बुलाई तो एक कमरे में लटकी हुई मिली तीन दिन पुरानी पूरी तरह सड़ चुकी युवक की लाश
इंदौर : इंदौर में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला सामने आया इन्दौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में जहा एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , वही घर पर कोई मौजूद नही होने के कारण घर के अंदर से बदबू आने के कारण रहवासियो ने पुलिस को सूचना दी वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना इन्दौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भाग्य श्री कालोनी की बताई जा रही है। भाग्य श्री के रहवासियो ने पुलिस को सूचना दी कि एक घर से लगातार बदबू आ रही है इसी सूचना पर आकर पुलिस ने बन्द पड़े कमरे में देखा तो अंदर एक युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था वही घटना को हुए तीन दिन से अधिक होने के कारण पूरी बॉडी डिकम्पोज हो चुकी थी फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया और जांच पड़ताल की जा रही है। बता दे युवक कमरे में अकेला रहता था।वही बताया जा रहा है कि मृतक मनोज चौहान है जो मूलतः राजस्थान का रहने वाला था और यहां पर रहकर काम धंधा करता था लेकिन पिछले तीन महीनों से लॉक डाउन की वजह से कोई काम धंधा नही था जैसे तैसे गुजर बसर कर रहा था और आसपास के रहवसियो का भी कहना है कि आखरी बार शनिवार को देखा था उसके बाद नजर नही आया और जब आज बदबू आई तो पुलिस को सूचना दी फिलहाल पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाईट – प्रत्क्षदर्शी
बाईट – तहजीब काजी , थानां प्रभारी , थानां विजय नगर , इन्दौर