नामी बिल्डर प्रमोद कुमार सेठी से तंग आकर कपड़ा व्यापारी ने फांसी लगाई, चार साल पहले 23 लाख रुपए उधार दिए थे, मांगने गया तो पुलिस बुलवाकर पलासिया थाने बैठा दिया, आहत होकर दे डाली जान
इंदौर : इंदौर में लाकडाउन में भी आत्महत्याओं का सिलसीला लगातार जारी है कल भी दो लोगो ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी वही आज भी एक व्यापारी ने पेसो के लेंन देन को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है ।
इंदौर में रुपये के लेंन देंन को लेकर एक रेडीमेड कपड़े के व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है दरसल चंद्रनगर में रहने वाले हरीश पाहवा पिछले दो सालों से परेशान थे परिजनों ने बताया कि हरीश पहावा को प्रमोद सेठी से 23 लाख रुपये लेने थे जब भी मृतक प्रमोद सेठी को फोन लगते थे वो फोन नही उठाते थे और नम्बर भी ब्लेक लिस्ट में डाल दिया था जब मृतक हरीश प्रमोद के पलासिया स्थित ऑफिस पैसे लेने जाते थे तो प्रमोद के बाउंसर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा देते थे,काल जब मृतक प्रमोद के घर पैसे मांगने गया तो प्रमोद ने पुलिस बुलवाकर झूठी शिकायत कर हरीश को थाने में बंद करवा दिया।शाम को जब हरीश थाने से अपने घर आये तो बहोत रोये ओर अपने आप को शर्मिंदा महसूस किया और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।बताया जा रहा है कि मृतक हरीश ने 4 साल पहले प्रमोद को 23 लाख रुपये उधार दिए थे जिसे वह लोटा नही रहा था ।मृतक रेडीमेड का व्यापार करता था फिलहाल पूरे मामले में विजयनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें आरोपी प्रमोद कुमार सेठी की तीन कंपनियां है जिसमें Ritu Urban Ventures Pvt Ltd , Ritu life space LLP, Ritu life spaces Private Limited, Ritu pr3 palazzo city LLP है, जबकि प्रमोद कुमार सेठी पर इंदौर नगर निगम समेत कई कोर्ट केस पहले से ही चल रहे हैं।