लॉक डाउन ने ड्राइवर को बना दिया चोर, पुलिस ने चोरी करते हुए पकड़ा तो खुला ऐसा राज़ जिसने खोल दी सारे सरकारी दावों की पोल
इंदौर : कोरोना महामारी को देखते हुए देशभर में लॉक डाउन लगा हुआ है वहीं केंद्र व राज्य सरकार जरूरतमंदों की मदद करने के कई तरह के जतन कर रही हैं लेकिन आज इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक रंगे हाथों चोर को गिरफ्तार किया और जब उसकी आपबीती सुनी तो केंद्र व राज्य सरकार के दावे झूठे नजर आए।
घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के वैष्णव बिहार कॉलोनी की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि कॉलोनी के एक सूने मकान में एक चोर ने दबिश दी जिसकी सूचना वहां के रहवासियों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर जाकर चोर की तलाश शुरू की इसी दौरान चोर घर में बनी छत पर बैठा नजर आया, वहीं जब पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रोहित बलाई है और मूलतः सुंदर नगर बर्फानी धाम का रहने वाला है साथ ही उसका कहना है कि उसके परिवार में उसकी मां और वह है और वह लॉक डाउन से पहले छोटा-मोटा काम कर गुजर-बसर कर रहा था लेकिन लंबे चले लॉक डाउन के कारण उसके घर में राशन खत्म हो गया पहली बार तो इंदौर नगर निगम से जो मदद मिल रही थी उस मदद से गुजर बसर कर लिया लेकिन उसके बाद फिर राशन खत्म हो गया तो जान पहचान वाले लोगों से मदद ले ली लेकिन उसके बाद जान पहचान वाले लोगों ने भी हाथ खड़े कर दिए और घर में राशन की किल्लत सामने दिखने लगी जिस को पूरा करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की ठानी इसी कड़ी में उसने वैष्णो विहार कॉलोनी के एक सूने मकान को निशाना बनाया और वहां पर रंगे हाथों चोरी करते हुए पुलिस के हाथों पकड़ा गया फिलहाल चोर के द्वारा जिस तरह से घटना की जानकारी दी गई उसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल भी की तो चोर के द्वारा जो घटना पुलिस को बताई गई वह पूरी तरीके से सही निकली जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए चोर की मदद करते हुए उसके परिजनों को राशन की व्यवस्था करवाई और उन्हें थाने से रवाना किया वहीं पकड़े गए चोर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल पहुंचा दिया।
बता दे जिस तरह से देशभर में लॉक डाउन हुआ उससे कई जरूरतमंदों के रोजगार छिन गए और आज वह जैसे तैसे कर गुजर-बसर करने के लिए मजबूर हो गए हैं वहीं कुछ लोग इस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम देने में भी जुट गए हैं बता दें आने वाले समय में अपराध का ग्राफ और बढ़ भी सकता है।