बिना परमिशन, चोरी छिपे, बेटमा से देपालपुर ला रहा था ट्रक भर के खाद्य तेल, वहां तिगुने दामों पर बेचने की योजना थी, पकड़ा गया
देपालपुर : प्रशासन की टीम ने तेल के डिब्बो से भरी वेन को हिरासत में लिया बताया जा रहा है कि यह तेल का वाहन बेटमा की किसी व्यापारी का है जो देपालपुर में बिना परमिशन के लॉक डॉउन के बंद के चलते भी तेल सप्लाई कर रहा था। इसी बीच जब प्रशासन की टीम क्षेत्र से गुजरी तो उन्होंने तेल सप्लाई करते हुए वाहन को चेक कर उसके कागज चेक किए जिसमें परमिशन ना मिलने पर तहसीलदार ने वाहन को देपालपुर थाने पहुंचाया
देपालपुर में पिछले दिनों प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में रेस्टोरेंट संचालकों को छोड़ अन्य दुकानदारों को व्यापार करने के लिए कुछ समय की छूट दी गई थी लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अपना निर्णय बदलते हुए पुनः देपालपुर नगर को पूर्णता लाख डाउन करवाया जिसके चलते किसी भी प्रकार के व्यापार व्यवसाय को करने की अनुमति नहीं है ऐसे में देपालपुर में एक तेल से भरा लोडिंग वाहन बाजार में तेल सप्लाई कर रहा था जैसे ही क्षेत्र से प्रशासन की टीम गुजरी तो उन्होंने गाड़ी को चेक कर उसके कागज चेक किए जिसमें परमिशन ना मिलने पर तहसीलदार द्वारा गाड़ी को देपालपुर थाने भेजा गया वहीं सूत्रों की माने तो तेल से बड़ी गाड़ी बेटमा की किसी व्यापारी की है जो नगर में बिना परमिशन के ही माल सप्लाई कर रही था