Madhya Pradeshइंदौर
फिर मिली तीन दिन पुरानी लाश, इस बार राजेंद्र नगर के एक अपार्टमेंट से
इंदौर : चेन्नई से एक वर्ष पूर्व इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी के प्रेम सागर अपार्टमेंट में रहकर पीथमपुर में स्थित एक निजी कम्पनी में काम करने वाले 55 वर्षीय जॉन नामक व्यक्ति की तीन दिन पूरानी लाश फ्लेट के बाथरूम में मिली घटना उस समय पता लगी जब मृतक के कपनी के लोग फोन कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठाने के कारण कम्पनी के कुछ लोगो ने जब मृतक के फ्लेट पहुंचकर देखा तो गेट बंद मिला उसके बाद गेट तोड़कर अंदर देखा तो जॉन की लाश बाथरूम में पड़ी थी जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर लाश को पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय अस्पताल भिजवाया मृतक का परिवार शनिवार तक इंदौर पहुंचेगा उसके बाद ही पोस्मॉर्टम पुलिस करवाएगी