जयपुर। शिप्रापथ पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए 54 देशी मदिरा को अवैध रूप से बेचते हुए महिला तो पकड़ा तो वहीं थड़ी मार्केट पर तीन जुआरियों को सट्टा लगाते हुए आठ हज़ार रुपए नगद समेत पकड़ा, कार्यवाही में शिप्रा पथ थाना इंचार्ज श्री अमर सिंह के नेतृत्व में आरक्षक नरेंद्र सिंह राजावत व रामेश्वर की अहम भूमिका रही।
Related Articles
सीकर से लाकर जयपुर में बेच रहा था नशीली दवाइयां, जयपुर की सीएसटी और मुहाना थाना टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर 150 गोली घातक नशे की अल्प्राजोलम बरामद की, चोरी की बोलेरो और जेन भी बरामद
May 23, 2021