Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में पकड़ा अवैध हथियारों का सबसे बड़ा ज़ख़ीरा, 35 पिस्टल कट्टे बरामद, पिछले पांच सालों की सबसे बड़ी कार्यवाही, क्राइम ब्रांच की कार्यवाही
इंदौर क्राईम ब्रांच और आज़ाद नगर थाने की संयुक्त कार्यवाही ने पकड़े अवैध हथियार
अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले 6 आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
आरोपियों से 35 अवैध हथियार 7 जिंदा कारतूस पकड़े
12 पिस्टल 23 कट्टे किए बरामद
क्षेत्र में दहसत फैलने के लिए की जा रही थी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त
सिकली गर फिर हुए सक्रिय लॉक डाउन में बनाए हथियार को खपाने पहुंचे थे आरोपी
अंजड़ बढ़वानी सिंघाना धार एजेंट सहित इंदौर का भी एजेंट क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
अंजड बड़वानी का सिक्ली गर दिलावर सिंह पहुंचा था पिस्टल खापने इंदौर
अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले अंतर राज्य गिरोह इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को आईजी इंदौर विवेक शर्मा ने दिया 30 हजार का।इनाम
लोक डाउन के बाद इंदौर पुलिस की बड़ी करवाई