बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसों में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से पाया काबू
उज्जैन : गुरूवार सुबह उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसों में भीषण आग लग गई। एक बस से शुरू हुई आग ने एक के बाद एक कर सात बसों को अपनी चपेट में ले लिया।आग से बसों में भारी नुकसान हुआ है। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने मिलकर मुश्किल से आग पर काबू पाया। ये आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है लेकिन नानाखेड़ा थाने से सिर्फ 100 कदम की दूरी पर इन बसों में आग लगने के पीछे किसी साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
लॉकडाउन के कारण ये बसें यहां काफी दिनों से खड़ी थी। ये नानाखेड़ा बस स्टैंड से संचालित होने वाले प्राइवेट अंतर राज्य प्रांतों में जाने वाली बसें थी। बताया जा रहा है कि आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन बसों में आग लगा दी और फिर पास पास खड़ी लगभग सात बसों नेे एक एक कर आग पकड़ ली। थोड़ी ही देर में बसें जले हुए डिब्बे में तब्दील हो चुकी थी। जब इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को लगी को वो मौके पर पहुंचे, 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अभी तक यही माना जा रहा है कि आग किसी के द्वारा जानबूझकर लगाई गई है, फिलहाल पूरा मामला क्या है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।