Madhya Pradeshइंदौर
बरसते पानी में भी लगी रुई गोदाम में आग अपने पास खड़ीं बसों को भी ले सकती थी चपेट में , दमकल समय पर नहीं पहुँचती तो बड़ा हादसा तय था
– इंदौर के परदेशीपूरा थाना क्षेत्र में राजकुमार मंडी के पास बने रुई के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई जिससे गोदाम में रखी लाखो रु की रुई जलकर खाक हो गई, मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने बरसते पानी मे लगी भीषण आग पर घण्टो बाद काबू पाया हालांकि गनीमत रही कि दमकल की टीम मौके पर पहुची और गोदाम के पास रखी बसों को वहां से सही समय रहते हटाया लिया गया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।वहीँ इंदौर के साँवेर रोड इंडस्ट्रियल क्षेत्र में ऑयल पेंट बनाने वाली कंपनी में भी आग लग गयी थी जिसे बुझा दिया गया था।
बाईट – जांच अधिकारी